विज का मंत्रियों के पास ट्रांसफर अधिकार पर बड़ा बयानविज का मंत्रियों के पास ट्रांसफर अधिकार पर बड़ा बयान

चंडीगढ़, 9 जनवरी। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों के स्थानांतरण अधिकार के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘मंत्री सरकार का हिस्सा होते हैं और मंत्री ही क्या बल्कि विधायक का भी प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से ऊपर का होता है वह ऊपर ही होना चाहिए’’।

विज ने यह प्रतिक्रिया गत दिवस पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के गुरुग्राम के आवास पर पत्रकारों द्वारा ‘कुछ मंत्रियों के पास स्थानांतरण अधिकार होने के बारे में मुख्यमंत्री से डिमांड करने, और मुख्यमंत्री द्वारा इसे नकारने’ के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में दी।  

इसी प्रकार, जनता दरबार में जो लोग समस्याएं लेकर आते हैं और उनकी समस्याओं को आप सुनते हो और उनसे बात करते हो और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उपरांत क्या अनुभूति होती है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘जनता दरबार पहले सारे हरियाणा के लिए लगाया जाता था, अब मैंने प्रदेश के लिए जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री जी ये सब काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हर सोमवार को केवल अंबाला छावनी के लिए जनता कैंप आयोजित किया जाता हैं’’।  

पत्रकार द्वारा दोबारा से जनता दरबार आयोजित करने के संबंध में पूछने पर उन्होंने पुनः कहा कि ‘‘मैंने प्रदेश का जनता दरबार बंद कर दिया है क्योंकि पूरे प्रदेश का मुख्यमंत्री जी देख रहे हैं’’।

ऐसे ही, हुडडा द्वारा कांग्रेस पार्टी छोडे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के पास कुछ नहीं है और कांग्रेस की सुनने वाला कोई नही है और न ही जनता के पास कोई सुनने वाला है तथा न ही हाईकमान में सुनने वाला है, तो इनका तो काम ही समाप्त हो चुका है’’।

‘कहते हैं कि जो महकमा ठीक नहीं होता, उसे अनिल विज सुधार देते हैं’, के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हमें तो सड़क पर खड़ा कर दो, हम तो वहीं काम कर लेते हैं और हमें महकमों की जरूरत नहीं हैं’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *