शिमला, 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर रात दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला के निकट भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को मरम्मत कार्य शीघ्र करने के निर्देश दिए, ताकि वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि सर्कुलर सड़क शिमला शहर की जीवन रेखा है और स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए।
उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति से निपटने और आपातकालीन स्थिति में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त अनुपम कश्यप और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।