न कांग्रेस न आप, जनता एनडीए पर करे विश्वास - अजय चौटालान कांग्रेस न आप, जनता एनडीए पर करे विश्वास - अजय चौटाला

चंडीगढ़, 27 फरवरी। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि है कि कांग्रेस को प्रदेश की जनता बिल्कुल नकार चुकी है इसलिए आने वाला चुनाव जेजेपी के लिए ‘मिशन 2024’ को सफल बनाने का सुनहरा मौका है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर उन्हें भरोसा दिलाए कि कांग्रेस और आप नहीं बल्कि जेजेपी ही उनके हितों की रक्षक थी, है और रहेगी। अजय चौटाला ने यह भी कहा कि जनता को ना कांग्रेस ना आप बल्कि एनडीए पर भरोसा करना चाहिए। वे मंगलवार को हिसार में जेजेपी लोकसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जेजेपी जननायक चौ. देवीलाल के सोच और सिद्धांतों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी की नीतियों व कार्यों को हर गांव व हर घर तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव में प्रचार-प्रसार की टीमें बनाएं। साथ ही चुनाव प्रबंधन के लिए हर बूथ पर एक बूथ योद्धा और एक बूथ सखी तैयार करें ताकि पार्टी को बूथ स्तर पर और मजबूती मिले। वहीं घर-घर पार्टी का प्रचार करते हुए रूठे हुए पुराने लोगों को मनाओ, नए लोगों को पार्टी के साथ जोड़ो और संगठन को मजबूत करो।

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि हरियाणा में एनडीए दस की दस लोकसभा सीटों पर सबसे मजबूत है इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे जोश से चुनाव प्रचार अभियान में जुट जाए। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर जनहितैषी कार्यों में लगे हुए है इसलिए गठबंधन सरकार के ऐतिहासिक कार्यों को प्रचार-प्रसार के जरिए जन-जन तक पहुंचाए। इस अवसर पर जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा, जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *