चंडीगढ़, 24 जनवरी, 2025- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा राजभवन में भारत के यशस्वी एवं ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मनोभावना व उनके द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।

राज्यपाल हरियाणा ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों से बेहद ही आत्मीयता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करते हुए राज्य की महान संस्कृति, परंपराओं, भाषा, शिक्षा, संगीत, पर्यटन, व्यंजन, खेल और स्थानीय प्रथाओं को साझा किया। उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने प्रदेश के ऐतिहासिक महत्व के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी प्रदान की।

श्री बंडारू दत्तात्रेय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम विभिन्न प्रदेशों के रीती रिवाजों और प्रदेशों की महान संस्कृति एवं सभ्यता, लोगों से लोगों के बीच जुड़ाव को मजबूत करने और युवाओं में सद्भाव पैदा करने तथा देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोए रखने का महान कार्य कर रहा है।

उन्होंने प्रतिनिधियों के साथ हरियाणा प्रदेश के चहुमुखी विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की समृद्ध संस्कृति एवं सभ्यता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी देश-प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, शिक्षा एवं मातृभाषा उसकी पहचान होती है। इसलिए सभी युवाओं और प्रदेशवासियों को चाहिए कि वे इस महान संस्कृति एवं सभ्यता को संजोये रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहे।

कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के एडीसी श्री राजेश कुमार मोहन व राजभवन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *