पूर्व आतंकी हत्याकांड - हिरासत से भागने की कोशिश, गिरफ्तारपूर्व आतंकी हत्याकांड - हिरासत से भागने की कोशिश, गिरफ्तार

जालंधर, 8 जुलाई। काउंटर इंटेलिजेंस (सी.आई) जालंधर की ओर से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बी.के.आई) के सदस्य सिमरनजीत सिंह उर्फ बबलू-जो कि पूर्व आतंकवादी रतनदीप सिंह, हत्या के मामले में मुख्य हमलावर है, जालंधर शहर के बाहरी इलाके में पुलिस हिरासत से भागने की असफल कोशिश के दौरान, दोनों पैरों में गोलियां लगने से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व आतंकी रतनदीप सिंह की 3 अप्रैल को एसबीएस नगर में दो बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे बाद ही जब काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम आरोपी सिमरनजीत बबलू को उसके खुलासे के मुताबिक बताए गए स्थान पर रतनदीप हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करने ले जा रही थी, तब उसने पुलिस पर हमला कर दिया और भागने की कोशिश की।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी को रोकने के लिए पुलिस टीमों को फायरिंग करनी पड़ी तो आरोपी घायल हो गया और उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस टीमों ने आरोपियों के पास से 2 आधुनिक हथियार- एक .32 वेब्ले रिवाल्वर और एक .32 पिस्टल के साथ एक मैगजीन और 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सिमरनजीत बबलू पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गोपी नवांशहर के निर्देशों पर काम कर रहा था और उनके कहने पर ही अपने दूसरे साथी हमलावर, जिसकी पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी कूलाम के रूप में हुई है, ने समाज में दहशत फैलाने के लिए पूर्व उग्रवादी रतनदीप सिंह की टारगेट कर हत्या की थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी जस्सी कुलाम वारदात को अंजाम देने के बाद विदेश भागने में कामयाब हो गया था।
   उन्होंने कहा कि पुलिस ने आर्म्स एक्ट और आपराधिक साजिश की धाराओं को शामिल किया हैं और मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *