तहसीलदार के नाम पर रिश्वत लेने वाला गिरफ्तारतहसीलदार के नाम पर रिश्वत लेने वाला गिरफ्तार

चंडीगढ़, 19 फरवरी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के दौरान सोमवार को एक व्यक्ति प्रदीप कुमार, निवासी खलवाड़ा कॉलोनी, फगवाड़ा, ज़िला कपूरथला को तहसीलदार और मैनेजर फ़र्द केंद्र फगवाड़ा के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप अधीन गिरफ़्तार किया है।

इस संबंध में ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा तहसील फगवाड़ा के गांव माधोपुर के निवासी मनजीत सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। 

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने पैतृक ज़मीन के विरासती इंतकाल के संबंध में एक दरखास्त तहसीलदार को दी है जिसने वह अर्ज़ी सम्बन्धित पटवारी को भेज दी है परन्तु उपरोक्त मुलजिम इस केस में एक लाख रुपए की माँग कर रहा है क्योंकि उसने शिकायतकर्ता को काम पूरा करने का भरोसा देते हुये कहा है कि इस सम्बन्धी तहसीलदार और फ़र्द केंद्र का मैनेजर एक लाख रुपए रिश्वत माँग रहे हैं।

शिकायतकर्ता ने उपरोक्त आरोपी की तरफ से पैसों की माँग करते समय आवाज़ की रिकार्डिंग भी कर ली जोकि उसने सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी। इस  संबंध में विजिलेंस के जालंधर रेंज ने शिकायत की पड़ताल करके शिकायतकर्ता की तरफ से लगाए आरोपों को सही।

रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। मुलजिमों को कल समर्थ कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *