चंडीगढ़, 22 दिसंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टी का बकाया एरियर की जल्दी से जल्दी वसूली करने के निर्देश दिए हैं।
आबकारी व कराधान विभाग का प्रभार संभाल रहे दुष्यंत चौटाला ने यह निर्देश शराब को डिस्टिलरीज से लेकर गोदाम तक पहुंचाने के ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम, फ्लो – मीटर लगाने और एरियर की वसूली से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए दिए।
चौटाला ने कहा कि डिस्टिलरीज में शराब बनने से लेकर, गाड़ी में लोड होने और गोदाम तक पहुंचने में हर एक प्वाइंट पर बार -कोड की स्कैनिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की जो शराब, हरियाणा में नियमानुसार बिक्री के लिए वैध है, उन पर भी बार-कोड अंकित होना चाहिए। इस बारे में संबंधित डिस्टिलरीज को पत्र लिख कर तुरंत कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए उन्होंने दिए।
डिप्टी सीएम ने डिस्टिलरीज में फ्लो-मीटर लगाने के बारे में भी समीक्षा की।
उन्होंने कुछ ठेकेदारों पर लगाई गई पेनल्टी के मामले में उनकी प्रॉपर्टी को अटैच करने के निर्देश दिए और कहा कि बकाया एरियर को जल्द से जल्द रिकवर किया जाए। उन्होंने बकाया एरियर पर अपडेट लेते हुए इसे वसूलने के सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त अशोक कुमार मीणा, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू, आबकारी विभाग के कलेक्टर आशुतोष राजन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।