चंडीगढ़,21 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेशभर में सफाई व्यवस्था कोलेकर फील्ड में उतर गए हैं। करीब एक सप्ताह पहले जिला उपायुक्तों, जिला नगर आयुक्तों,नगर निगम आयुक्तों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम ने शहरों मेंसफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का ग्राउंड पर क्या असर पड़ा है, यह देखने के लिए सीएम एक्शन मोड में आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीएम ने अफसरों को कहा था कि वे वे स्वयं या अलग-अलगटीमें शहरों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेंगी।
मुख्यमंत्री वीरवार को स्वयं गुरुग्राम सिटी की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्तन होने पर कन्हई रोड पर सफाई व्यवस्था देख रही एजेंसी पर 1 लाख रुपये का जुर्मानालगाया। इतना ही नहीं, सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर से लेकर संयुक्त आयुक्त तक पर मुख्यमंत्री ने जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना प्रशासनकी जिम्मेदारी है, किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। नागरिकों को स्वच्छ वातावरणउपलब्ध करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वरिष्ठ अधिकारियों की और अधिक जिम्मेवारीबन जाती है और लापरवाही के चलते ही इन अधिकारियों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लियागया है।
मनोहर लाल ने नगर निगम के आयुक्त का15 दिन का वेतन काटने, संयुक्त आयुक्त का 1 माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथही उन्होंने सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर पर 10 रुपये, फील्ड ऑफिसर अजय कुमार पर1,000 रुपये, एडिशनल सेनेटरी इंस्पेक्टर पर 2,000 रुपये, सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टरपर 3,000 रुपये तथा ज्वाइंट कमिश्नर संजय सिंगला पर 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अगले तीन दिन में सफाई कर्मियों की सैलरी जारी करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने औचक निरीक्षण करते हुए कहाकि शहरों में सफाई व्यवस्था रखने में सफाई कर्मियों का अहम योगदान है। उन्हें समय परवेतनमान मिले, यह प्रशासन की जिम्मेवारी है। इसलिए अगले तीन दिनों में सफाई कर्मियोंकी सैलरी जारी की जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताहमें शहर की सफाई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करें। अधिकारी समय-समय पर मौके पर जाकरसफाई व्यवस्था की चेकिंग भी करें।
इस मौके पर प्रधान सलाहकार शहरी विकास डीएस ढेसी, जिला नगर आयुक्त पीसी मीणा, जिला उपायुक्त निशांत यादव सहितअन्य अधिकारी मौजूद थे।