चंडीगढ़, 12 दिसंबर। पंजाब के युवा सेवा विभाग द्वारा युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य स्तरीय युवा प्रशिक्षण वर्कशॉप (लड़कों के लिए) के पहले पड़ाव का आगाज पंजाब यूनिवर्सिटी (चंडीगढ़) में किया गया है। यह वर्कशॉप 15 दिसंबर तक जारी रहेगी।
इस संबंध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य के युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने की हमेशा वकालत करते हैं। इसी मकसद की पूर्ति के लिए खेल एवं युवा सेवा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के निर्देश पर युवाओं को सही दिशा देने, व्यवसाय-प्रमुख कोर्स, पंजाब सरकार की योजनाएं और युवाओं की भलाई एवं विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों सम्बन्धी जानकारी देने के लिए इस वर्कशॉप का प्रबंध किया गया है। प्रशिक्षण कार्यशाला में पंजाब के सभी जिलों के 115 नौजवान भाग ले रहे हैं। इस युवक वर्कशॉप में राज्य के एफिलिएटेड यूथ क्लबों के अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिससे यह नौजवान यूथ क्लबों के द्वारा गाँवों के विकास में अपना योगदान दे सकें।
वर्कशॉप के दौरान अलग-अलग प्रसिद्ध विषयों के माहिर युवाओं के साथ अपने विचार साझे करेंगे। इस वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह के दौरान युवा सेवा विभाग के सहायक डायरेक्टर कुलविन्दर सिंह और रुपिन्दर कौर और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। इस अवसर पर पूर्व डायरेक्टर डॉ. कमलजीत सिंह सिद्धू ने विभाग द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और कार्यक्रमों सम्बन्धी जानकारी युवाओं के साथ साझा की।