सुरक्षा न कर गहलोत सरकार ने की हत्यारों की मदद : डॉ. चौहानसुरक्षा न कर गहलोत सरकार ने की हत्यारों की मदद : डॉ. चौहान

करनाल। श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को लंबे अरसे से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। उन्होंने अपनी जान पर मंडराते ख़तरे को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार के हर संभव दरवाज़े को खटखटाकर सुरक्षा माँगी। सुरक्षा नहीं मिली, इसलिए आपराधिक तत्व मौक़ा मिलते ही उनकी हत्या करने में क़ामयाब रहे।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आज यहाँ क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा और रोष प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन और मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की।

डॉ.चौहान ने कहा कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिवंगत आत्मा को शांति तभी मिलेगी और परिवार के साथ सच्चा न्याय उसी दिन होगा जब उन पर गोलियाँ चलाने वाले, उन पर पर्दे के पीछे रह कर गोलियाँ चलवाने वाले और बारंबार गुहार लगायी जाने पर भी सुरक्षा न देने वाले क़ानून के रास्ते से कड़ी से कड़ी सजा के भागी बनें।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि करनाल के जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में समाज की ओर से एक निष्पक्ष, तीव्र और गहराई से सारे घटनाक्रम की जाँच कराने की माँग की गई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राजस्थान की जल्द घटित होने वाली भाजपा सरकार आपराधिक तत्वों को बुल्डोजर बाबा के अंदाज़ में सजा देगी।

डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि क़ानून में गोली के बदले गोली का प्रावधान भले ही ना हो, और समाज के अधिकांश संजीदा और  सजग लोग उभरते गन-कल्चर पर अंकुश के लिए एनकाउंटर या मुठभेड़ का ही रास्ता अपनाने के हिमायती हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *