चंडीगढ़, 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज पंचकूला के सेक्टर-18 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौके पर हरियाणा के सहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, सुरेंद्र नागर सहित अन्य मौजूद रहे।