हरियाणा में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कर रहे मजबूत - मंत्रीहरियाणा में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कर रहे मजबूत - मंत्री

चंडीगढ़, 7 फरवरी। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा में चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। राज्य सरकार अपने लोगों को उनके घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

स्वास्थ्य मंत्री आज नई दिल्ली में नीति आयोग की समीक्षा बैठक में अपने विचार व्यक्त कर रही थी। इस अवसर पर केंद्रीय योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह तथा नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद कुमार पॉल , सीनियर एडवाइजर ( स्वास्थ्य) राजीब कुमार सेन , प्रोग्राम डायरेक्टर( सीनियर एडवाइजर इंचार्ज -हरियाणा) संजीत सिंह , ओएसडी (स्वास्थ्य) डॉ. सुमिता घोष , डायरेक्टर ( स्वास्थ्य) हेमंत कुमार मीणा , स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल , मेडिकल एजुकेशन विभाग के निदेशक यशेंद्र सिंह , स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक डॉ मनीष बंसल भी मौजूद थे।

कुमारी आरती सिंह राव ने इस अवसर पर हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए नीति आयोग से कोई विशेष योजना बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को मेडिकल हब बनाने का विजन रखा है। उनके इस विजन को साकार करने के लिए हरियाणा सरकार भी राज्य में लगातार चिकित्सा इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि सरकार का लक्ष्य “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः” का है । हरियाणा सरकार हेल्दी इंडिया बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को सफल बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किडनी रोगियों को सभी सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त डायलिसिस की सेवाएं गत 18 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी है। इसके अलावा, 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 10 लाख रुपये सालाना की मुफ्त इलाज सुविधा शुरू की है।

उन्होंने नीति आयोग में हरियाणा का मजबूती से पक्ष रखा और राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *