युवाओं से बिना प्रलोभन के मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की करी अपील

पंचकूला, 25 जनवरी हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने युवाओं से अपील की, देश का वर्तमान और भविष्य तभी बनोगे, जब बिना प्रलोभन के अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करोगे।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सैक्टर-1 के आडिटोरियम से 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यस्तरीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को संबोधित कर रही थी। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि चुनाव के समय पर भारत निर्वाचन आयोग की बडी जिम्मेवारी होने के साथ साथ मुख्य इलैक्ट्रोल अधिकारी हरियाणा की भी पारदर्शी व शांतिपूवर्क चुनाव करवाने की जिम्मेवारी होती है। उन्होने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल को भी हरियाणा में लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव शांतिपूवर्क करवाने की बधाई दी। उन्होने कहा कि आज हरियाणा ही नही पूरे भारत में चुनावों को उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। लोग स्वतंत्र होकर चुनाव में अपने मतदान का भारी मात्रा में उपयोग कर रहे हैं। उन्होने कहा कि चुनावों में बूथ लेवल अधिकारी बडी भूमिका निभाते हैं। उन्होने मतदाताओं की परिपक्वत्ता की भी सराहना की। उन्होने कहा कि आज मतदाता बैलेट का प्रयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुन रहे हैं।
उन्होने बताया कि चुनाव में महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले में ज्यादा मतदान किया। उन्होने महिलाओं से भी बिना प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपने प्राथमिकताओं पर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील की। डाॅ मिश्रा ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि मुझे भी मुख्य चुनाव अधिकारी हरियाणा व कई जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, उस अवसर पर एक चैलेंज के रूप में लेते हुए अपनी जिम्मेवारियों को पूरी मेहनत व लग्न से पूरा किया।

डाॅ मिश्रा ने राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कालेज की छात्रा मुस्कान को 7500 रूपये, देशबंधु कालेज पानीपत की अंजलि को 5500 रूपये, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला सैक्टर 1 के छात्र आर्यन को 4000 रूपये, व स्कूल लेवल पर स्कूली छात्रा पूजा सिंगला आर्स गलर्स पब्लिक स्कूज पानीपत को 7000 रूपये, शिव गुरूकुलम सीनीयर सैकेंडरी स्कूल छातर (जींद) की छात्रा माही को 5500 रूपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाडी को 4000 रूपये, राज्यस्तरीय प्रस्ताव लेखन में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मनित किया।

इससे पूर्व हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा ने स्कूली बच्चों द्वारा राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत उन्होने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया व उसकी सराहना की।

हरियाणा की गृह सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्षय में राज्यस्तरीय मतदाता कार्यक्रम में 2025 निवार्चन विभाग का कैलेंडर का भी विमोचन किया।

हरियाणा के मुख्य निवार्चन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने राज्यस्तरीय मतदाता दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा में वोटर कार्ड के बिना जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, कोई भी न छूटे। इस मुहिम को लेकर राज्य में साल में चार बार नए मतदाताओं के वोट बनाकर उनको मतदाता सूचि में शामिल किया जाता है। उन्होने युवाओं से भी 18 साल की आयु पूरी होने के बाद अपना वोटर कार्ड बनवाने की अपील की ताकि वो भी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें। उन्होने बताया कि हमने बुजुर्गों, फिजिकल चैलेंज के लिए होम वोटिंग को भी शुरू किया। उन्होने सरपंचों, पंचों व जिले के ग्रामीण आंचल से आए हुए लोगों का धन्यवाद व मतदाता दिवस की बधाई दी।

राज्यस्तरीय मतदाता कार्यकम में युवाओं ने नुक्कड नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से युवाओं को बिना प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा डाॅ हेमा शर्मा, पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, एडीसी व नोडल अधिकारी स्वीप निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, ईआरओ राजेश पुनिया, जिला उप चुनाव अधिकारी विश्वनाथ, उपनिदेशक चुनाव राजकुमार लोहान, अजय राठी, कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *