120 दिनों के भीतर 663 और कृषि सोलर पंप लगाए जाएंगे - अरोड़ा120 दिनों के भीतर 663 और कृषि सोलर पंप लगाए जाएंगे - अरोड़ा

चंडीगढ़, 7 जनवरी। राज्य के कृषि क्षेत्र को कार्बन-मुक्त बनाने के लिए प्राकृतिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार अगले 120 दिनों के भीतर 663 और कृषि सोलर पंप लगाएगी। यह घोषणा आज पंजाब के नई और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने की।

अरोड़ा ने आज मैसर्ज ए.वी.आई. रिन्यूएबल्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 663 कृषि सोलर पंप लगाने के लिए वर्क ऑर्डर सौंपा। उन्होंने बताया कि पिछले महीने 2,356 सोलर पंप लगाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किए गए थे।

उन्होंने पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की भलाई के लिए राज्य में 20,000 कृषि सोलर पंप लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर प्रयास तेज करें।

उन्होंने बताया कि इस कंपनी का चयन सुचारू और पारदर्शी तरीके से बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है और 3, 5, 7.5 और 10 एच.पी. की क्षमता वाले कृषि सोलर पंपों पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी, जबकि अनुसूचित जाति (एस.सी.) के किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी मिल सकती है। यह पंप अंधेरे क्षेत्रों (जहां भूमिगत पानी का अत्यधिक उपयोग होता है) में उन किसानों के खेतों में लगाए जाएंगे, जिन्होंने पहले ही अपनी मोटरों पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियाँ, जैसे ड्रिप या फव्वारा, स्थापित की हैं।

अरोड़ा ने कहा कि इन सोलर पंपों से न केवल ईंधन की लागत घटेगी, बल्कि यह कृषि क्षेत्र को कार्बन-मुक्त करने में भी मदद करेगा और यह कृषि के अधिक टिकाऊ अभ्यासों को बढ़ावा देगा। अब किसानों को अपनी फसलों को पानी देने के लिए रात को खेतों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि ये पंप दिन के समय ही चलेंगे।

इस मौके पर पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी के निदेशक श्री एम.पी. सिंह, संयुक्त निदेशक राजेश बंसल और संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *