चुनाव प्रचार के बीच परनीत कौर ने की हादसाग्रस्त लोगों की मददचुनाव प्रचार के बीच परनीत कौर ने की हादसाग्रस्त लोगों की मदद

पटियाला, 28 मई। भारतीय जनता पार्टी की पटियाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी परनीत कौर मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पटियाला से देवीगढ़ की ओर जा रही थीं। उन्होंने रास्ते में एक सड़क हादसा देखा और तुरंत अपना काफिला रोक दिया।

परनीत कौर खुद पीड़ित परिवार से मिली और उसे बात करते हुए उन्हें पानी पिलाया। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार को किसी भी तरह से सहायता के लिए पूछा लेकिन, सभी हादसे में सुरक्षित बच गए।

हादसे का शिकार हुए परिवार की खेतों में पलटी कार उलटी पड़ी देख जब परनीत कौर ने कारण जानने का प्रयास किया तो उन्हें बताया गया कि सड़क के बीच एक गहरे गड्ढे के कारण कार असंतुलित होकर पलट गई। हालांकि कार को खासा नुकसान हुआ लेकिन, कार में सवार सभी चार लोग पूरी तरह से सुरक्षित थे।

परनीत कौरने हादसे का शिकार हुए परिवार को अस्पताल पहुंचाने की पेशकश की, लेकिन पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं, लेकिन वह कार को ले जाने के लिए रिकवरी वैन का इंतजार कर रहे हैं।

हादसे का शिकार हुआ परिवार इस बात से हैरान था कि चुनाव प्रचार में व्यस्त पूर्व विदेश राज्य मंत्री अपने चुनाव प्रचार की परवाह न करते हुए तुरंत हादसे का शिकार हुए परिवार की सहायता के लिए आगे आई। हादसे वाले स्थान पर जमा हुए लोगों ने परनीत कौर के ममता से सराबोर दया भाव को देखकर उनकी जमकर तारीफ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *