शिमला, 26 अप्रैल। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में पेंशनर कल्याण एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की स्मारिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि पेंशनधारकों ने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होेंने कहा कि एसोसिएशन पेंशनधारकों के बीच सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
राज्यपाल ने एसोसिएशन की गतिविधियों एवं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था पेंशनधारकों के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने एसोसिएशन से भविष्य में भी इसी तरह के प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्मा राम शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।