चंडीगढ़, 4 अप्रेल। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने कांग्रेस के आज जारी किए गए न्याय घोषणा पत्र को ऐतिहासिक बताया है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा आज देश के सभी वर्ग भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से परेशान है। कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में उन्हें मुद्दों को शामिल किया है जिनकी वजह से लोग परेशान है। अरोड़ा ने कहा बीजेपी ने किसानों के आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन, कभी भी कर्ज़ माफी और MSP गारंटी कानून को लेकर कभी भी सहमति नहीं दिखाई, जिसके चलते किसान परेशान है।
उन्होंने कहा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में न केवल कर्ज माफी का वादा किया है, बल्कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर MSP की गारंटी भी दी जाएगी। अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी ने सालाना 2 करोड़ युवाओं को देश में रोजगार देने का वादा किया था लेकिन, बीजेपी की गलतियों के चलते आज देश में बेरोजगार युवाओं की कतारें लग रही हैं फिर भी बीजेपी ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है।
उन्होंने कहा बेरोजगारी के चलते आज युवा विदेश में मजदूरी करने को विवश है और सेना की अग्निवीर योजना शुरू कर कर भाजपा ने युवाओं के आत्म-सम्मान के साथ मजाक किया है लेकिन देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्नि वीर योजना को वापस लेकर युवाओं के सम्मान को फिर से बहाल किया जाएगा। इस दौरान अरोड़ा ने कहा परीक्षा लीक होने से भी युवाओं को काफी नुकसान होता है अब बीच कांग्रेस ने वादा किया है भर्ती संबंधित सभी मामलों के लिए विशेष फास्ट्रेक कोर्ट बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी जब देश आजाद हुआ संविधान बनाने की जिम्मेवारी बाबा साहेब को दी गई और संविधान में आम लोगों को बराबरी की बात कही थी लेकिन आज हालात खराब है और संविधान आज रह नही गया है।अशोक अरोड़ा ने कहा कि आज समाज के सभी वर्गों में बीजेपी के खिलाफ गुस्सा दिखाई दे रहा है और अगले लोकसभा चुनाव में छिपे हुए परिणाम सामने आएंगे।अरोड़ा ने कहा आज देश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है और हरियाणा में भी सभी 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।इसके अलावा अशोक अरोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के उन सवालों पर भी पलटवार किया जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर सवाल उठाए जाते हैं।अशोक अरोड़ा ने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस पर सवाल उठने से पहले अपने अंदर झांकना चाहिए। बीजेपी ने उन लोगों को प्रत्याशी बनाया है जो 5 मिनट पहले पार्टी में शामिल हुए थे।उन्होंने कहा कुरुक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल को प्रधानमंत्री कोयला चोर बताते थे लेकिन अब जिंदल बीजेपी के कोहिनूर हो गए हैं।
अरोड़ा ने कहा कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की एक प्रक्रिया है स्क्रीनिंग कमेटी की कई बैठक हो चुकी है और जल्द उम्मीदवारो की भी घोषणा भी हो जाएगी। अरोड़ा ने कहा कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता मजबूत स्थिति में हैं और कुरुक्षेत्र के लोग नवीन जिंदल से पूछ रहे है दस साल में जब बाढ़ आई और कोविड में लोग मर रहे तब कहां गए थे। अरोड़ा ने कहा हरियाणा में बीजेपी उम्मीवार बदलने की चर्चाएं है और किसान, सरपंच और कमर्चारी समेत सभी वर्ग विरोध कर रहे हैं।