Operation Eagle 3 – 24 criminals arrested during special checkingOperation Eagle 3 – 24 criminals arrested during special checking

चंडीगढ़, 2 जनवरी। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को ‘‘ऑपरेशन ईगल-3 ’ के  तहत राज्य भर के सभी बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों और इनके आसपास के स्थानों पर विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव की देखरेख में चलाया गया।

अभियान दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी 28 पुलिस जिलों में एक ही समय चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी की।  

स्पेशल डीजीपी (कानून व व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों को शक के आधार पर पूछताछ करने की छूट दी गई थी। अभियान के दौरान आम जनता को परेशानी पेश न आए, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

उन्होंने बताया कि लगभग 500 पुलिस टीमें, जिनमें 4000 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे, ने ऑपरेशन को अंजाम दिया और इस दौरान कम से कम असुविधा को यकीनी बनाया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य के 134 बस अड्डों और 181 रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए ऑपरेशन के दौरान 917 शक्की व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि पुलिस टीमों ने 21 ऐफआईआरज़ दर्ज करके 24 आपराधिक तत्वों को भी गिरफ़्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *