‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत का हुआ ऐलान‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत का हुआ ऐलान

चंडीगढ़, 2 जनवरी। बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी की सरकारों ने हरियाणा को बेरोजगारी, बदहाली और बर्बादी के सिवाए कुछ नहीं दिया। इसीलिए मेवात समेत पूरा हरियाणा इस सरकार को सत्ता से बेदखल करना चाहता है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।
हुड्डा आज नूंह में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा में पार्टी के उपनेता आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास और मामन खान द्वारा आयोजित यह सम्मेलन लोगों की हाजरी के चलते रैली में तब्दील हो गया। आयोजन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कांग्रेस ओबीसी (विंग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक राव दानसिंह, पूर्व विधायक करण सिंह दलाल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, साहिदा खान, इब्राहिम इंजीनियर, मोहम्मद इजराइल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नव वर्ष के मौके पर पार्टी की तरफ से ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान शुरू करने का ऐलान किया गया है। मेवात ईकाई ने नए कार्यक्रम का स्वागत किया। साथ ही कार्यकर्ताओं की तरफ से मीटिंग में अपने-अपने सुझाव रखे गए। सभी ने हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार को उखाडने का संकल्प लिया है। इस मौके पर नूंह से जेजेपी के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सिर्फ धर्म के नाम पर बंटवारे की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस की राजनीति का आधार भाईचारा और विकास है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान मेवात में जो मेडिकल कॉलेज बना उसे भी मौजूदा सरकार बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। ना यहां पर डॉक्टर मुहैया करवाए जा रहे हैं और ना ही दवाई व अन्य मेडिकल सामान। 1947 में हुए बंटवारे के समय भी जो भाईचारा नहीं टूटा, उसे मौजूदा सरकार ने तोड़ने का प्रयास किया। इस सरकार ने कानून व्यवस्था की हर कदम पर धज्जियां उड़ाई, जिसके चलते हरियाणा में निवेश का अभाव हुआ। इसीलिए प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है।

ऐसे में कांग्रेस हरियाणा को एक बार फिर विकास के रास्ते पर अग्रसर करने के मिशन पर चल रही है। मेवात समेत पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का रुझान बता रहा है कि प्रदेश को जल्दी ही भ्रष्टाचार व नाकामियों में डूबी सरकार से छुटकारा मिलने वाला है और जल्द ही यहां एक कल्याणकारी और प्रगतिशील नीतियों वाली कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 महीना पेंशन, ₹500 में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, कर्मचारियों को ओपीएस, खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 6 से बढ़कर 10 लाख किया जाएगा। प्रदेश में फिर से कानून का राज स्थापित किया जाएगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। आज ड्राइवर्स की यूनियन ने भी हुड्डा को अपना ज्ञापन सौंपा और नए कानून पर रोष जाहिर किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बिना डाइवर्स से सलाह-मशविरा किए नया कानून थोपा है। कांग्रेस सरकार बनने पर इसे दुरुस्त किया जाएगा।

इस मौके पर चौधरी उदयभान ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी सरकार का जाना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *