चंडीगढ़, 1 जनवरी। यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) अध्यक्ष संजय टंडन ने सोमवार को सेक्टर 16 स्थित यूटीसीए आफिस में वूमैन्स आईपीएल में शार्टलिस्ट महिला क्रिकेटर्स – काशवी गौतम, अराधना बिष्ट और पारुषि प्रभाकर को सम्मानित किया।
तीनो ने दस लाख के बेस प्राईस पर अपनी दावेदारी पेश की थी। आक्शन के दौरान चंडीगढ़ की पेस अटैक काशवी गौतम को गुजरात जाईंट्स ने दो करोड़ रुपये की आक्शन के साथ अपनी टीम में शामिल किया था जो कि लीग में सबसे मंहगी भारतीय प्लेयर बनी । तीनों प्लेयर्स को संजय टंडन ने वूमैन्स आईपीएल आक्शन स्पैशल ऐडिशन जर्सी से सम्मानित किया। टंडन ने इस अवसर पर कहा कि यूटीसीए के लिये बड़ी गौरव के बात है कि बहुत छोटे अंतराल में शहर की महिला क्रिकेटर्स इंटरनैश्नल प्लेयर्स के साथ मुकाबला कर रही है। यह चंडीगढ़ क्रिकेट के लिये बहुत शुभ संकेत है जिसे निकट भविष्य में ओर अधिक प्रोत्साहित किया जायेगा।
इस अवसर पर यूटीसीए सचिव देवेन्द्र शर्मा, रविंद्र बिल्ला, एपेक्स चैंबर डेनियल बनर्जी, चयनकर्ता अनूप सोंधी, कोच पुष्पांजलि बनर्जी, मैनेजर इंदु गुप्ता, अधिकारी कर्नल इरशाद खान शामिल थे।