निकारागुआ मानव तस्करी मामले पर एसआईटी गठितनिकारागुआ मानव तस्करी मामले पर एसआईटी गठित

चंडीगढ़, 30 दिसंबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (बी.ओ.आई.) के डायरेक्टर एलके यादव द्वारा आज निकारागुआ मानव तस्करी मामले में जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष जांच टीम ( एसआईटी) का गठन किया गया है।  

इस विशेष जांच टीम का नेतृत्व एसपी (इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर) रणधीर कुमार कर रहे है, जबकि इस के तीन सदस्यों में एसीपी सिविल लाईन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर बलकार सिंह संधू और डीएसपी हैडक्वाटर पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू शामिल है।  

एसआईटी को जल्द से जल्द अंतिम रिपोर्ट समर्थ अदालत के पास सौंपने के लिए कहा गया है। इस केस में सहायता के लिए एसआईटी द्वारा किसी अन्य अधिकारी / कर्मचारी का भी सहयोग लिया जा सकता है।  

बता दे कि निकारागुआ मानव तस्करी मामले संबंधी अलग-अलग अखबारों में खबरें छपीं थी जिसमें 303 भारतीय यात्रियों, जिनमें ज्यादातर पंजाब और गुजरात के साथ संबंधित थे, को फ्रांसीसी आधिकारियों द्वारा हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *