दशम पातशाह जी के साहिबजादों की शहादत सभी के लिए प्रेरणास्रोत - हरभजन सिंहदशम पातशाह जी के साहिबजादों की शहादत सभी के लिए प्रेरणास्रोत - हरभजन सिंह

चंडीगढ़, 27 दिसंबर। दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनसे मार्गदर्शन लेकर हम अपना जीवन मानवता की भलाई और धर्म के लिए समर्पित कर सकते हैं।  

यह बात पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने तख़्त सचखंड श्री हजुर अबचल नगर साहिब में साहिबजादों की शहादत को समर्पित समागमों में शिरकत करते हुए कही। 

वह अपने परिवार समेत 25 और 26 दिसंबर को जत्थेदार तख़्त श्री हजूर साहिब जत्थेदार कुलवंत सिंह और पांच प्यारों की सरपरस्ती अधीन करवाए जा रहे समागमों में शामिल होने के लिए नांदेड़ पहुंचे थे।  

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 26 दिसंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी भवन में लगाए गए मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान कैंप में शिरकत करते हुए रक्तदान किया। वह सर्व धर्म सम्मेलन और कीर्तन दरबार में भी मौजूद रहे और गुरुद्वारा तख्त सचखंड श्री हजुर अबचल नगर साहिब में नतमस्तक हुए। इसके उपरांत वह परिवार समेत गुरुद्वारा गुरु नानक झिरा साहिब, बिदर में भी नतमस्तक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *