चंडीगढ़, 26 दिसंबर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई मुहिम के दौरान मंगलवार को गुरप्रीत सिंह, कार्यकारी इंजीनियर, पंजाब शहरी विकास अथॉरिटी (PUDA) अमृतसर को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को अमृतसर जिले के गांव दबुरजी के निवासी गुरदर्शन सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत पर कार्यवाही के बाद गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसे दरबार साहिब (अमृतसर) के पास पूडा की ओर से दूध बिक्री का बूथ 2016 में अलॉट हुआ था। जब वह साल 2021 में कनाडा चला गया तो उसके पिता इस बूथ को चला रहे थे। इस दौरान आरोपी ने बूथ को चलता जारी रखने की एवज में 20 हजार रुपए महिना बतौर रिश्वत की मांग की। यही नहीं उक्त आरोपी ने धमकी दी है कि यदि उसको 20 हजार रुपए मंथली नहीं दिए गए तो वह बूथ की अलाटमेंट रद्द करवा देगा।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उक्त ऐक्सियन पहले भी उससे इसी काम के एवज़ में एक लाख रुपए ले चुका है।
इस शिकायत पर ब्यूरो ने पड़ताल की और जाल बिछाकर उक्त ऐक्सियन को शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।