मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से बचाव के लिए चलाई सराहनीय मुहिम : गोबिंद कांडा
चंडीगढ़, 14 सितंबर- हरियाणा उदय कार्यक्रम की श्रृंखला में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की विशेष मुहिम के तहत चलाई गई साइक्लोथॉन यात्रा का सिरसा के गांव नहराणा में पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। साइकिल यात्रा के प्रतिभागियों को फूल-माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। भारत माता के जयकारों के साथ जन-जन को नशा मुक्त हरियाणा बनाने का जागरूकता संदेश दिया गया।
यात्रा के स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ श्री गोबिंद कांडा ने शिरकत की। उन्होंने पूर्व चेयरमैन श्री जगदीश चौपड़ा सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइक्लोथॉन यात्रा का स्वागत किया। अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी साइक्लोथॉन यात्रा के प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया।
श्री गोबिंद कांडा ने नशा मुक्ति के खिलाफ एकजुट प्रयासों का आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने युवा पीढ़ी को नशे से संरक्षित रखने के लिए विशेष मुहिम चलाई है। हम सबको मुहिम का हिस्सा बनकर नशे को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर देश-प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए। नशा बर्बादी के द्वार खोलता है, जिससे बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। जागरूकता की अलख जगाने में साइकिल यात्रा विशेष भूमिका अदा करेगी।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि सिरसा से हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की एक गूंज उठनी चाहिए, जो पूरे प्रदेश तक जाए। इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। नशा व्यक्ति को अंदर से खोखला, आर्थिक रूप से खाली बना देता है, जिसका परिवार दुखी और बच्चे लाचारी महसूस करने लगते हैं। नशे के कारण युवाओं की असमय मृत्यु हो जाती है। इसलिए हमें अभी नशे के विरुद्ध चेतना होगा अन्यथा युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। हमें संकल्प लेना होगा कि नशे में लिप्त युवाओं को इससे छुटकारा दिलाएंगे और नशे के कारोबारियों को पुलिस की गिरफ्त में लायेंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा गलत दिशा में लगाते हैं जिससे वे नशे की लत में पड़ जाते हैं। इसलिए उनकी ऊर्जा का संचालन उचित दिशा में करने की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें जागरूक करना होगा।
मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। साइकिल रैली रूपी इस चेतना यात्रा में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेकर हम नशे के खिलाफ संघर्ष को मजबूती प्रदान कर देश-प्रदेश की तरक्की में योगदान दे सकते हैं।
नशा विरोधी जागरूकता साइकिल रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागतकर्ताओं में आम जनमानस ने भी हिस्सा लिया। लोगों ने जोरदार नारे लगाते हुए साइकिल संदेश वाहकों को प्रोत्साहन दिया। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर युवाओं-विद्यार्थियों ने साइकिल पर सवार होकर साइकिल रैली में हिस्सा लिया, जिससे काफिला जुड़ता चला गया। बड़ी संख्या में युवाओं ने साइकिल रैली में हिस्सेदारी की।
साइक्लोथॉन यात्रा में विद्यार्थियों ने भी स्कूलों के साथ हिस्सा लिया। साइकिल के आगे नशा के खिलाफ जागरूकता तख्ती लगाए हुए आमजन को नशे दूर रहने व नशा के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने नशा के खिलाफ जागरूकता के नारे लगाते हुए साइकिलिंग की।
क्रमांक-2023