अब घर बैठे होंगे डॉक्यूमेंट वेरीफाईअब घर बैठे होंगे डॉक्यूमेंट वेरीफाई

चंडीगढ़, 7 जुलाई। भगवंत सिंह मान सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक और बड़ा कदम उठा लिया है। इसके तहत अब लोगों को अपने डॉक्यूमेंट की वैरिफिकेशन से जुड़ी ज्यादातर सेवाएं घर बैठे मिलेंगी। यह कदम जाति, रिहायश, बुढापा पैंशन योजना एंव आमदन सर्टीफिकेट सहित और कई सर्टीफ़िकेट के लिए वैरिफिकेशन प्रोसेस को और आसान बना देगा।

प्रशासकीय सुधार और जन-शिकायतें बारे मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि ऑनलाइन वैरीफिकेशन के लिए सभी पटवारियों की लाग-इन आई.डी. बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि पटवारियों को आनलाइन सिस्टम में शामिल करने के साथ आवेदको को अब अपनी वैरीफिकेशन रिपोर्टों पर मोहर और दस्तखत करवाने के लिए पटवारी के दफ़्तर में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि एक बार आवेदन-पत्र संचित करवाने पर उस आवेदन को संबंधित ऑफिस द्वारा पटवारी को ऑनलाइन भेजा जाएगा।

अरोड़ा ने बताया कि यह आनलाइन वैरीफिकेशन सिस्टम अनावश्यक कागज़ी कार्यवाही को ख़त्म करने और ज़रुरी दस्तावेज़ों की प्रक्रिया को तेज करने के इलावा आवेदको पर बोज कम करने के लिए तैयार किया गया है। डिजिटल प्रौद्यौगिकी के साथ पंजाब सरकार अपने नागरिकों को और ज्यादा कौशल, पारदर्शी और उपभोक्ता- अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि आवेदक अब ज़रुरी सर्टीफिकेट प्राप्त करने के लिए अपनी वैरीफिकेशन ऑनलाइन करवा सकते है और यह पहलकदमी सरकारी सेवाओं की डिजिटलाइजेशन और नागरिकों के अनुभवों को और ज्यादा बढिया बनाने की दिशा में बेहद अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *