चंडीगढ़, 6 सितंबर। पंजाब में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के लिए आज हिसार से राहत सामग्री से भरे 10 ट्रक रवाना किए गए।
लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि हिसार से पंजाब के अमृतसर ग्रामीण तथा तरनतारन क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक यह राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी। राहत सामग्री में खाद्य सामग्री के अलावा टेंट/तिरपाल, दवाइयां व अन्य दैनिक जरूरत की चीजें ट्रकों के माध्यम से भेजी गई हैं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पंजाब के लोगों के साथ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की ओर से पहले भी पंजाब के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी। अब हरियाणा के विभिन्न जिलों से पंजाब के बाढ़ प्रभावित अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्खां, कपूरथला, लुधियाना, जगराव, मोगा, खन्ना, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, पटियाला, रोपड़, बाटला, गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, बरनाला, मलेरकोटला तथा संगरूर आदि जिलों में जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।