पंचकूला, 29 फरवरी। पंचकूला जिले के 40 हजार से ज्यादा बुजुर्गों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सीनियर सीनियर सिटिजंस काउंसिल अब नया कदम उठाने जा रहा है।
इसके तहत न सिर्फ बुजुर्गों से घर घर जाकर संपर्क साधा जायेगा बल्कि उनके स्वास्थ्य के देखभाल की आवश्यकता पड़ने पर उचित व्यवस्था भी को जायेगी।
सीनियर सिटिजंस का मानना है कि कई बुजुर्ग ऐसे हैं जो एकदम अकेले रहते हैं। ऐसी स्थिति में इन बुजुर्गों का ख़्याल रखने के लिए कोई नहीं होता। ऐसे ही बुजुर्गों का ख़्याल रखने के लिए हरेक सेक्टर में एक ग्रुप का गठन किया जाएगा। जिसके माध्यम से उनकी जानकारी मिल सकेगी। इस जानकारी के आधार पर ही उनको स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा रहा है।
इस कार्य में बुजुर्गों के लिए न तो किसी प्रकार की फंडिंग की अड़चन आने दी जाएगी। सप्ताह में कम से कम एक बार बुजुर्गों का हाल चाल भी लिया जाएगा।
पंचकूला के सीनियर सिटिजंस काउंसिल के माध्यम से इन बुजुर्गों में नव संचार करने के लिए गेम्स और अन्य गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा।
इसी मुहिम के तहत वीरवार को अशोक भंडारी नादिर, डॉक्टर जीएस चहल, ए सी मेहता, विजय कुमार, सूरज प्रकाश विज और उनके ग्रुप ने पंचकूला के सेक्टर-4 के सीनियर सिटिजंस से मुलाकात भी की। सभी ने सदस्यों का हाल चाल पूछा और उनको अपना ध्यान रखने को कहा। इस मौके पर डॉक्टर जीएस चहल ने कहा कि उनका प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।
इस संबंध में सीनियर सिटिजंस काउंसिल के अशोक भंडारी नादिर ने कहा कि यह शुरुआती दौर है। जिसके माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि सीनियर सिटिजंस की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी उनको मिल सके। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटिजंस काउंसिल सेक्टर 15 में ओपीडी भी है, जिसको अपग्रेड करने की योजना बनाई जा रही है।