विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैदविधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद

पंचकूला, 1 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को पूरी निष्पक्षता, भयमुक्त, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए  जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनावी प्रक्रिया से जुड़ी हर गतिविधि के लिए प्रशासन पूर्व सतर्कता से अपना दायित्व निभा रहा हैं।

यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. यश गर्ग ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा   श्री पंकज अग्रवाल को विधानसभा चुनाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक में दी। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर पहलू पर प्रशासन का पूरा फोकस है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग की प्रक्रिया जिला में पूरी हो चुकी है,  जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक व दिव्यांगजन मतदाता थे, ने अपने घर से मतदान करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण आहुति डाली है। 

उन्होंने बताया कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों की पोलिंग पार्टी व चुनावी प्रक्रिया में ड्यूटी लगी है उनके वोट डलवाने के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं जहां फॉर्म 12 भरने उपरांत उक्त कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 

उन्होंने ने बताया कि जिला में व्यवस्थित ढंग से चुनाव कराने के लिए कम्युनिकेशन प्लान अपडेट कर दिया गया है और प्लान के अनुरूप सभी टीम एक्टिव मोड़ में कार्य करेंगी। जिला में मतदान दिवस के लिए प्रशासन की ओर से रुट चार्ट बना दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत जिला के मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग पोल डे के दौरान की जाएगी। जिन पहाड़ी क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा कम है उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि  चुनाव के मद्देनजर विधानसभा स्तर पर आने वाली शिकायतों के समाधान के लिए कंट्रोल सेंटर भी बनाये जा रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम व अर्धसैनिक बलों की सात  टुकड़ियों को जिला की दोनो विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवंटित किया गया है।

 उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। निरन्तर शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को , 5 अक्टूबर को चुनाव के पर्व में भागीदार बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वोटर टर्न आउट के लिए भी नोडल अधिकारी लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सामान्य ऑब्जर्वर रेस्ट हाउस में लोगों की चुनाव संबंधी समस्याएं सुनने के लिए 10 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।

इस अवसर पर पंचकूला आरओ  गौरव चौहान,  कालका आर ओ राजेश पुनिया, नगराधीश विश्वनाथ, डीडीपीओ गगन सिंगला, नायब तहसीलदार अजय  कानूनगो कुलदीप सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *