चंडीगढ़, 18 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन में पिछले सत्र और इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए महान विभूतियों, स्वतंत्रता सेनानी और शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई।
सर्वप्रथम सदन के नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शोक प्रस्ताव पढ़े। इनके अलावा, विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा आदित्य देवी लाल ने अपनी पार्टी की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़कर श्रद्धांजलि दी। सदन के सभी सदस्यों, अधिकारियों, मीडियाकर्मियों और सदन में मौजूद सभी कर्मचारियों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए, उनमें मिजोरम के भूतपूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल, भूतपूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल, हरियाणा के भूतपूर्व राज्यमंत्री खरैती लाल शर्मा व चौधरी साहब सिंह सैनी शामिल हैं।
सदन में अदम्य साहस व वीरता दिखाते हुए मातृभूमि की एकता व अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 26 वीर सैनिकों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया। इन वीर शहीदों में जिला गुरुग्राम के गांव डाबोदा के सूबेदार नरेश कुमार, जिला रोहतक के गांव चुलियाणा के सूबेदार जयपाल, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव भांडोर नीची के सूबेदार कृष्ण कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव सांजरवास के प्रधान अधिकारी सुरेश, जिला पलवल के गांव गहलब के नायब सूबेदार हितेश कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव बाछौद के नायब सूबेदार नरेन्द्र, जिला चरखी दादरी के गांव घसौला के हवलदार सतीश कुमार, जिला चरखी दादरी के गांव चरखी के हवलदार रविद्र सांगवान, जिला झज्जर के गांव सिलानी केशो के हवलदार विजेन्द्र सिंह, जिला हिसार के गांव खाडाखेड़ी के हवलदार पवन सिंधु, जिला झज्जर के गांव माजरा (दुबलधन) के हवलदार जयवीर सिंह, जिला हिसार के गांव थुराना के हवलदार कर्मबीर सिंह, जिला कैथल के कलायत के नायक पंकज राणा, जिला जींद के गांव जाजनवाला के नायक अमरजीत नैन, जिला कैथल के गांव रोहेडा के लांस नायक नरेन्द्र सिंह सिंधु, जिला झज्जर के गांव मांडोठी के लांस नायक विजय दलाल, जिला पलवल के गांव कुशक के लांस नायक सुनील बैंसला, जिला चरखी दादरी के गांव बोंद कलां के सिपाही बलजीत चौहान, जिला चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां के सिपाही प्रशांत राज, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव मारोली के सिपाही अमर सिह, जिला भिवानी के गांव खरकडी माखवान के सिपाही अनिल कुमार, जिला हिसार के गांव धीरणवास के सिपाही प्रदीप कुमार, जिला जींद के गांव गुरुसर के सिपाही विक्रम, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव गढ़ी रुथल के सिपाही हितेश यादव, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव सैदपुर के सिपाही मनोज और जिला नूहं के गांव कुर्थला के अग्निवीर समय सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
उपरोक्त के अलावा, सदन में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण की विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के मौसा कर्नल सुनहरा सिंह, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बहन बिमला देवी, मंत्री विपुल गोयल की भाभी श्रीमती रेणु गोयल, राज्य मंत्री गौरव गौतम के दादा जयपाल गौतम और चचेरे भाई राकेश गौतम, विधायक सावित्री जिन्दल के देवर मदन लाल जिंदल, विधायक मुकेश शर्मा के चाचा राम किशन वत्स तथा विधायक जस्सी पेटवाड़ के साले राहुल चहल के दुःखद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

