चंडीगढ़ , 27 नवंबर। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी खेल की बुनियादी सरंचना को मैंटेनैंस की जरुरत है उसकी रिपोर्ट दें , उसको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा। कल 28 नवंबर को इसके लिए एक समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है ताकि खेल सुविधाओं को और अधिक विस्तार दिया जा सके।
खेल मंत्री आज शाम अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर श्री राजीव जेटली भी उपस्थित थे।
श्री गौरव गौतम ने बताया कि उन्होंने आज हार्दिक राठी के गांव में पहुंचकर उसके परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। वे सरकार से जो भी मदद चाहेंगे , वे उसको पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि वह एक होनहार युवा था , उसमें देश का नाम रोशन करने की ललक थी।
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा इस हादसे के मामले में दिए गए बयान को खेल मंत्री ने राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनको इस प्रकार के बयान देने की बजाए पंजाब के युवाओं के बारे में सोचना चाहिए , वहां पर नशा गहरी जड़ें जमा चुका है , आए दिन कोई न कोई युवा मौत का शिकार हो रहा है।
उन्होंने सरदार भगवंत मान को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा कि पंजाब में एक युवा दलजीत जो नशे के विरुद्ध युध्द छेड़े हुए था , सरेआम उसकी हत्या कर दी जाती है। वहां के फुटबाल और फैंसिंग के विश्व चैंपियन खिलाड़ी चाय की दुकान चलाने को मजबूर हैं , उनके प्रदेश में खिलाड़ियों को खेल कोटा निर्धारित होने के बाद भी कोई फायदा नहीं मिल रहा।
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए अद्भुत खेल नीति बनाई है , खिलाड़ियों को नौकरी और कैश अवार्ड दिए जा रहे हैं। खेल बजट में खासी बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के 92 स्टेडियमों के मैंटेनैंस के लिए 114 करोड़ रूपये पीडब्लूडी विभाग को दिए गए हैं जिनसे कार्य हो रहे हैं। पहले भी मैंटेनैंस के लिए आवश्यकता अनुसार राशि दी जाती रही है। उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री ने इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी थी।

