पंचकूला, 20 नवंबर। पंचकूला के उपायुक्त सतपाल शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराते हुए निर्देश दिए कि पंचकूला में कोई भी ई-रिक्शा सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन न करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त लघु सचिवालय सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर अंडर ऐज बच्चे ई-रिक्शा चलाते पाए गए हैं, जो दुर्घटना की आशंका को बढ़ाता है। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर ई-रिक्शा संचालन को नियमबद्ध करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
शहर में लगे 473 सीसीटीवी कैमरों को पूरी तरह क्रियाशील बनाने के आदेश
शर्मा ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीसीटीवी कैमरों की भूमिका पर जोर देते हुए नगर निगम को निर्देश दिया कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हों। वर्तमान में पंचकूला में 473 कैमरे लगाए गए हैं। निगम अधिकारियों ने बताया कि खराब कैमरों की मरम्मत के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है और इस माह सभी निष्क्रिय कैमरे ठीक कर दिए जाएंगे। उन्होंने आगामी दिनों में धुंध की संभावना को देखते हुए पीएमडीएम, शहरी स्थानीय निकाय, एचएसआईआईडीसी, कृषि विपणन बोर्ड, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी और एचएसवीपी सहित सभी एजेंसियों को सड़क निर्माण व मरम्मत के दौरान सुरक्षा मानकों की अनिवार्य अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
कमांड अस्पताल के पास अवैध रेहड़ी-फड़ी हटाने के आदेश
कमांड अस्पताल के सामने सड़क पर लगाए जा रहे अवैध फल रेहड़ी-फड़ी से यातायात बाधित होने की शिकायत पर उन्होंने पीएमडीए और पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर इन्हें हटाने के आदेश दिए।
फुटपाथों पर स्वच्छता और सुगमता करे सुनिश्चित
नगर निगम द्वारा बनाए गए फुटपाथों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी फुटपाथों पर स्वच्छता और सुगमता सुनिश्चित की जाए ताकि पैदल चलने वाले लोगों को असुविधा न हो।

