पंचकूला, 20 नवंबर। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आज सिविल अस्पताल, पंचकूला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ईएनटी, नेत्र, आर्थोपेडिक एवं स्त्री रोग (गाईनी) विभागों में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की तथा आयुष्मान भारत/चिरायु योजना के प्रति मरीजों का फीडबैक लिया।
सरकार द्वारा निर्देशित “आयुष्मान भारत सर्जिकल कैंप सप्ताह” 22 नवम्बर 2025 तक प्रदेश-भर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने कैंप के दौरान की जा रही सर्जरी और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर श्री सुधीर राजपाल ने सभी लाभार्थियों को पौष्टिक किट भी वितरित की।
कैंप के दौरान अब तक विभिन्न विभागों में कुल 88 सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की गई हैं। इस मौके पर आज चौथे दिन विभिन्न विभागों में कुल 31 सर्जरी सम्पन्न हुई । इसमें जनरल सर्जरी 8, ईएनटी विभाग की 2 सर्जरी, नेत्र विभाग की 9 सर्जरी, आर्थोपेडिक (ऑर्थो) की 2 सर्जरी और स्त्री एवं प्रसूति रोग (गाईनी) की 10 सर्जरी शामिल हैं । इस अवसर पर सभी मरीजों को योजनानुसार पूर्णतया निःशुल्क एवं कैशलेस सुविधा प्रदान की गई।

