राज्यपाल घोष ने विश्वकर्मा दिवस पर भगवान विश्वकर्मा को किया नमनराज्यपाल घोष ने विश्वकर्मा दिवस पर भगवान विश्वकर्मा को किया नमन

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर। हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर सृजन एवं शिल्पकला के दिव्य शिल्पकार और देवता भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन किया।

राज्यपाल के सचिव श्री डी.के. बेहेरा ने भी इस अवसर पर भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन किया।

माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने इस अवसर पर हरियाणावासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वकर्मा दिवस सभी को कौशल, नवाचार और समर्पण की भावना की याद दिलाता है जो एक प्रगतिशील और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक हैं।

राज्यपाल ने शिल्पकारों, इंजीनियरों, वास्तुकारों और रचनात्मक व्यवसायों में लगे सभी लोगों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और सरलता एक विकसित समाज की नींव रखती है।

उन्होंने नागरिकों से भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों से प्रेरणा लेने और उत्कृष्टता, निष्ठा एवं मानवता की सेवा के लिए स्वयं को पुनः समर्पित करने का आग्रह किया।

राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी समारोह में भाग लिया और भगवान श्री विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *