सीएम सैनी को सरस्वती नदी जीर्णोद्धार हेतु 36 लाख का सीएसआर चेकसीएम सैनी को सरस्वती नदी जीर्णोद्धार हेतु 36 लाख का सीएसआर चेक

चंडीगढ़, 27 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को इंटरसॉफ्ट कंपनी के निदेशक श्री संदीप पासे ने सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार के लिए 36 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह राशि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड को सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए संदीप पासे का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सहयोग राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में निजी भागीदारी का एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी का पुनरुद्धार सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य विकास के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित कर आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेज कर रखना भी है। सरस्वती नदी के पुनरुद्धार के कार्य में जन सहयोग और निजी क्षेत्र की भागीदारी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

इस अवसर पर सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *