चंडीगढ़, 20 सितंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना कोई छुट्टी लिए देश के कल्याण दिन-रात लगे हुए हैं और उनके जन्मदिन से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों में जनभावना देखने को मिल रही है। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर सेवा के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।
विज आज प्रात: सेवा पखवाड़ा के तहत अम्बाला छावनी अग्रवाल धर्मशाला में भाजपा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
विज ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सारे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में आज अंबाला छावनी के सदर मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोगों का उत्साह एवं जोश देखते ही बन रहा है।
उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी में भाजपा के चार मंडल है जिनमें सदर मंडल, महेश नगर मंडल, ग्रामीण मंडल व शास्त्री मंडल है। सभी मंडलों में एक-एक रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर व पौधारोपण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को ध्यान में रखते हुए आंकड़ा 75 का होना चाहिए। आज शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे पहले, कार्यक्रम में पहुंचे ऊर्जा मंत्री अनिल विज का स्वागत भाजपा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित भी किया। मंत्री अनिल विज ने रक्तदान शिविर की सराहना की और रक्तदाताओ से बातचीत की तथा बैज लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर भाजपा सदर मंडल के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को स्मृति चिन्ह भेंट किया।