हरियाणा विधानसभा में आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौनहरियाणा विधानसभा में आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन

चंडीगढ़, 27 अगस्त। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में वैष्णो देवी, जम्मू के डोडा और हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली तथा अन्य स्थानों में हुए जानमाल के नुकसान के संबंध में एक प्रस्ताव रखा जिसके तहत हरियाणा विधानसभा के सभी सदस्यों ने खडे होकर इन क्षेत्रों में हुई आपदाओं में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौत रखा।

प्रस्ताव रखने के दौरान विज ने कहा कि गत दिवस माता वैष्णो देवी जाने वाले रास्ते पर पहाड़ खिसकने से 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। इसी प्रकार, कुल्लू व मनाली पर्यटन स्थल पर भी काफी ज्यादा जान-माल का नुकसान हुआ है। ऐसे ही, जम्मू के डोडा में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है जबकि अभी पूरा आंकड़ा नहीं आया है। इसलिए वे चाहते हैं कि जिन लोगों की इन आपदाओं के कारण जानें गई हैं उनकी शांति के लिए प्रार्थना की जाए।

इस पर, विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण द्वारा विधानसभा के सभी सदस्यों को खडे होकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *