विकास कार्यों की नहीं छोड़ी जा रही है कोई कसर - गुर्जरविकास कार्यों की नहीं छोड़ी जा रही है कोई कसर - गुर्जर

चंडीगढ़, 6 अप्रैल। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तभी से देश भर के सभी राज्यों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। हरियाणा में विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, पीने के पानी की समस्या नहीं है। लोगों को अन्य मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री आज फरीदाबाद के गांव अनंगपुर में लगभग 2 करोड़ 50 लाख की लागत से गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास” की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। मौजूदा सरकार का मानना है कि जब तक हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलता, तब तक जनहित का ध्येय अधूरा रहेगा।

इस अवसर पर बड़खल के विधायक धनेश अदलखा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *