अंबाला, 17 मार्च। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से आठ किलोमीटर लंबी टांगरी बांध रोड को चौड़ा करने का कार्य सोमवार को प्रारंभ कर दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा ने कई भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
दोपहर महेश नगर पंप हाउस के निकट निर्माण कार्य प्रारंभ करने के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए कार्य की शुरुआत की।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से सात किलोमीटर लंबी रोड को लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से चौड़ा किया जाएगा। यह कार्य प्रारंभ आज प्रारंभ हो चुका है जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पहले रोड 18 फुट चौड़ी थी और अब इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 21 फुट की जा रही है। रोड के चौड़ा होने वाहन चालकों को इसका सर्वाधिक लाभ मिलेगा। महेशनगर पंप हाउस से लेकर रामगढ़ माजरा तक रोड चौड़ी होगी।
रोड चौड़ा करने के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने खुशी जताई और कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से पहले टांगरी बांध रोड बनाते हुए जनता को बहुत बड़ा लाभ दिया गया। इस रोड के बनने से वाहन चालकों का जगाधरी रोड तक आना-जाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।
इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल के अलावा भाजपा पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा के अलावा, संजीव अत्री, गौरव सैनी, रमन छतवाल, पूर्व पार्षद नरेश शर्मा, आरती सहगल, रंजू वर्मा, अजय महाजन, दीपक कुमार, बद्री प्रसाद, राजकुमार, अमित, सचिन, रोहित धीमान, गौतम, अमन आदि मौजूद रहे।
टांगरी बांध रोड को जीटी रोड से जोड़ने का कार्य प्रगति पर
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बहुत जल्द टांगरी बांध रोड को अब जीटी रोड से भी जोड़ दिया जाएगा। जीटी रोड से टांगरी बांध रोड को जोड़ने का कार्य प्रगति पर है जोकि बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बनने से लोग जगाधरी रोड से सीधा जीटी रोड पर आ-जा सकेंगे। इससे पहले छावनी क्षेत्र में जगाधरी रोड से जीटी रोड तक केवल स्टाफ रोड मुख्य रोड थी। मगर अब भविष्य में नई रोड बनने से वाहन चालकों को फायदा होगा।
टांगरी बांध से जीटी रोड तक बनने वाली रोड अम्बाला-सहारनपुर रेलवे लाइन से होते हुए सेक्टर 33-34 से होकर जीटी रोड से जुड़ेगी। रोड बनने से शाहपुर, मच्छौंडा, चंद्रपुरी, घसीटपुर, सुंदर नगर, सेक्टरवासियों को शहर की ओर आने जाने में बहुत लाभ मिलेगा।