राज शेट्टी निर्देशित इस सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर में युक्ति कपूर, मोहित जोशी और चारू मेहरा मुख्य भूमिकाओं में हैं

चंडीगढ़, 25 फरवरी 2025:

भारत के सबसे शानदार डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लेटफ़ॉर्म में शुमार हंगामा ओटीटी ने 20 फरवरी, 2025 को अपनी ओरिजनल सस्पेंस क्राइम-थ्रिलर ‘पति पत्नी और पड़ोसन’ रिलीज की। सिर्फ हंगामा ओटीटी पर रिलीज की जाने वाली यह सीरीज़ रहस्य से भरपूर, अपराध से जुड़ी ऐसी मनोवैज्ञानिक कहानी को पेश करती है, जिसमें ऐसे चौंकाने वाले और अप्रत्याशित मोड़ हैं जो दर्शकों को अंत तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देते हैं। राज शेट्टी निर्देशित इस सीरीज में युक्ति कपूर, मोहित जोशी और चारू मेहरा अहम भूमिकाओं में हैं।

‘पति पत्नी और पड़ोसन’की कहानी एक छोटे कस्बे की कहानी है। प्रतिभा (युक्ति कपूर) एक उत्साहित मध्यमवर्गीय गृहिणी है और उसकी जिंदगी में तब खतरनाक मोड़ आता है जब उसका अपनी नई और रहस्यमयी पड़ोसन सागरिका (चारू मेहरा) से लगाव हो जाता है और ऐसा लगता है कि चारू किसी से बचकर भाग रही है। जब प्रतिभा को सागरिका के काले अतीत के बारे में पता चलता है तो वह अपने पति (मुदित जोशी) को उसका शिकार बनने से बचाना चाहती है। यह सस्पेंस से भरी कहानी छह एपिसोड में बुनी गई है। इस क्राइम थ्रिलर में धोखे, जुनून और मानव स्वभाव की कई जटिलताएं देखने को मिलेंगी।

सीरीज़ के बारे में अपनी उत्सुकता साझा करते हुए हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हंगामा ओटीटी ऐसी कहानियां लाने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश भर में फैले हमारे दर्शकों को आकर्षित करें और उनसे जुड़ सकें। ‘पति पत्नी और पड़ोसन’ के साथ, हम अपने दर्शकों के लिए दिलचस्प क्राइम-थ्रिलर पेश करते हुए रोमांचित हैं। यह सीरीज सस्पेंस, क्राइम और कहानी को बेहतरीन तरीके से पेश करती है। हमारा मकसद विविधता से भरा और आकर्षक कॉन्टेंट दर्शकों तक पहुंचाना है जो उन्हें हमेशा याद रहे और हम हमारे साथ जुड़े दर्शकों के साथ इस मनोरंजक कहानी को साझा करते हुए उत्साहित हैं।”

प्रतिभा का किरदार निभाने वाली युक्ति कपूर ने अपने किरदार के बारे में कहा, “अभी तक मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं प्रतिभा का किरदार उनसे बहुत अलग है और इसलिए इसे निभाने का अनुभव बहुत कुछ सिखाने वाला रहा है। उत्सुकता से शुरू होने वाला प्रतिभा का सफर जुनून में बदल जाता है और इसलिए इस किरदार में कई परतें हैं और गहराई भी है। इस कहानी में जो दिलचस्प मोड़ हैं उनकी वजह से दर्शक पूरा समय इससे जुड़े रहेंगे। अब मुझे बस उस पल का इंतजार है जब दर्शक इस भावनात्मक कहानी को देखेंगे और इससे जुड़ेंगे।

रहस्यमयी सागरिका का किरदार निभाने वाली चारू मेहरा का कहना है, “सागरिका एक जटिल किरदार है जिसका अतीत भयावह है। एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए उसे सीरीज में निभाना चुनौतीपूर्ण लेकिन संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा। इस सीरीज की कहानी इंसान के व्यवहार की पड़ताल करती है और मेरा मानना ​​है कि यह दर्शकों को सभी छह एपिसोड में पूरी तरह से बांधे रखेगी।”

मोहित जोशी ने कहा, “पति पत्नी और पड़ोसन रिश्तों, विश्वास और धोखे को नई तरह से पेश करने वाली कहानी है। भावनात्मक गहराई और रहस्य से भरी कहानी इसे एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर बनाते हैं। जिस तरह से मेरे किरदार की ज़िंदगी उसकी पत्नी के जुनून और उसके पड़ोसन के बुरे इरादे की वजह से उलझ जाती है, इसलिए उसे देखना दिलचस्प होगा।”

सस्पेंस से भरपूर और भावनात्मक उतार-चढ़ाव से भरी इस कहानी ‘पति पत्नी और पड़ोसन’ को सिर्फ हंगामा ओटीटी पर देखा जा सकता है। सभी एपिसोड देखने के लिए आज ही हंगामा ऐप डाउनलोड करें। यह सीरीज़ टाटा प्ले बिंज, वॉचो, बीएसएनएल, प्लेबॉक्सटीवी, रेलवायर ब्रॉडबैंड, एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले और डोर टीवी सहित पार्टनर प्लेटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *