चंडीगढ़, 15 फरवरी। ए.सी.बी. की रोहतक टीम ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के आरोपी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप राणा निवासी गांव फाजिलपुर (सोनीपत) द्वारा ए.सी.बी. रोहतक को दी गई अपनी शिकायत में आरोप था कि वह कार्यालय सिविल सर्जन, सोनीपत में बतौर एस.ए. के पद पर कार्यरत है। बलजीत निवासी किवाना, जिला पानीपत द्वारा उसके व उसके साथ कार्यालय में तैनात नरेश लिपिक के विरुद्ध बलजीत के भाई प्रदीप निवासी किवाना जिला पानीपत द्वारा उसके जीजा विजय कुमार से गोद ली गई उसकी लड़की प्रियांशी के रिकॉर्ड में उसका व उसकी पत्नी का नाम बतौर माता पिता दर्ज करवाने की एवज में उनके द्वारा उससे 4,000/-रू. बतौर रिश्वत मांगने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में मामला दर्ज कराया था। (इस अभियोग में उसका नाम प्रदीप की जगह प्रवीण लिखवाया गया है।) बलजीत आरोपी उपरोक्त द्वारा उनके विरुद्ध दर्ज उपरोक्त मुकदमा में सजा करवाने का भय दिखाकर व नाजायज दबाव बनाकर उससे 2,00,000/-रू. नकद व 1,50,000/-रू. चेक के माध्यम से रिश्वत राशि की मांग की गई है।
ए.सी.बी. रोहतक की टीम द्वारा शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी बलजीत निवासी गांव किवाना, जिला पानीपत को 2,00,000/-रू. नकद व 1,50,000/-रू. बैंक चेक सहित तहसील परिसर, गन्नौर से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के समय उसके साथ उसका भाई प्रदीप व उसका जीजा विजय कुमार थे वो दोनों उस समय मौका से फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में अभियोग संख्या 12 दिनांक 02.12.2019, थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक दर्ज किया गया।
इस प्रकरण में तफ्तीश के दौरान आरोपी बलजीत के भाई प्रदीप व उसके जीजा विजय कुमार की संलिप्तता बारे साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने पर आरोपी विजय कुमार को ए.सी.बी. टीम रोहतक द्वारा अदालत में किये गये आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तार किया गया है तथा दोनो आरोपी बलजीत व विजय कुमार के विरूद्ध चालान (चार्जशीट) न्यायालय, सोनीपत में दिया गया है।
