विज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से की मुलाकातविज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से की मुलाकात

नई दिल्ली, 12 नवंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंबाला कैंट में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों को जल्द से जल्द स्थापित करने का आग्रह किया। 

इसपर केंद्रीय मंत्री ने इन उपकरणों को स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा विज ने केंद्रीय मंत्री को उक्त एयरपोर्ट के उद्घाटन का न्योता भी दिया।

यह जानकारी विज ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान दी।

उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट में महत्वाकांक्षी योजना उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है। विज ने बताया कि जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण लग जाएंगे तो उड़ान भी जल्द शुरू हो जाएगी।

बिजली के प्रीपेड मीटर के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘स्मार्ट मीटर आ गए हैं जिनको हम लगाने जा रहे हैं, और इनके टेंडर भी हो चुके हैं और इनमें प्रीपेड की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से विकल्प मांगा जाएगा कि वे प्रीपेड लगाना चाहते हैं या पोस्टपेड मीटर लगाना चाहते हैं क्योंकि प्रीपेड में मोबाइल की तरह ही रीचार्ज की सुविधा उपलब्ध होगी’’।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर किए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस हमेशा से ही हिन्दू विरोधी रही है, हिन्दू संस्कृति, हिन्दू संस्कार और हिन्दू विचार का हमेशा इन्होंने (कांग्रेस) विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भगवा वस्त्र हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र व पावन वस्त्र माना जाता है तथा भगवा का विरोध करना उचित बात नहीं है’’। 

विज ने कहा कि ‘‘दिन जब शुरू होता है तो आकाश में भगवा रंग ही नजर आता है, मुझे लगता है कि कांग्रेसी देर से उठने के आदि है और उन्होंने कभी सूरज चढते हुए देखा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी का इस प्रकार से कहना उचित नहीं है’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने की बात कही और आज हर प्रदेश का आदमी इस मुद्दे के साथ चलना चाहता है। वो भी चाहता है कि हमारा प्रदेश भी इसके साथ चलें और हम नरेन्द्र मोदी के साथ कदमताल करते हुए आगे बढें ताकि देश और हमारा प्रदेश भी विकसित प्रदेश बनें। 

उन्होंने कहा कि हमें आजाद हुए 100 साल होने जा रहे हैं लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। मोदी जी ने विकसित भारत बनाने के लिए कदम उठाया हैं कि लोगों को सभी सुविधाएं मिलें’’। उन्होंने कहा कि ‘‘चाहे वो किसी भी प्रदेश में चुनाव हो, हरियाणा में भी जो चुनाव हुआ, हरियाणा में भी इसका बहुत असर देखने को मिला, क्योंकि किसी भी प्रकार से कांग्रेस और विपक्षियों की बातों में लोग नहीं आए। लोगों ने विकास के नाम पर वोट दिया है क्योंकि लोग चाहते हैं हमारा प्रदेश भी विकसित भारत का अंग बनंे’’।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा खाद के मुद्दे को उठाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘खाद का पूरे प्रदेश में सही प्रकार से वितरण हो रहा है और जैसे-जैसे आवश्यकता हो रही है उसी अनुसार खाद को मंगवाया जा रहा है’’। विज ने तंज करते हुए कहा कि ‘‘हुड्डा का क्या करें, हराकर अपने घर बैठ गए, बोले भी न, ये तो हो नहीं सकता’’। कांग्रेस के नेता मुकुंद शर्मा द्वारा हुड्डा को विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने को लेकर के दिए गए बयान के बाद कांग्रेस से निलंबन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के अंदर पूरी दहशत है, और पूरा भय बना हुआ है, और वो किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं देते हैं क्योंकि कांग्रेस में आपसी टकराव बहुत ही ज्यादा है और इसी कारण से ये अपना विधायक दल का नेता नहीं चुन पाए हैं’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *