‘‘मेरा नाम सुनकर बुरी आत्माएं चली जाती हैं’’- अनिल विज‘‘मेरा नाम सुनकर बुरी आत्माएं चली जाती हैं’’- अनिल विज

अंबाला,  9 नवंबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विपक्ष व अन्य को कटाक्ष कर घेरते हुए कहा कि कहा ‘‘दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे यह गलत काम करवाती हैं लेकिन, मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं’’। उन्होंने कहा कि कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए विकास कार्य रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते।

विज आज अंबाला में गांव कलरहेड़ी धर्मशाला के शिलान्यास अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और यदि ओर भी धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी।

विज ने आज अम्बाला छावनी के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.65 करोड़ रुपए की लागत से पांच कम्यूनिटी सेंटरों व धर्मशालाओं का शिलान्यास अपने कर-कमलों से किया।

उन्होंने कलरहेड़ी में 25 लाख रुपए की लागत से कश्यप धर्मशाला, नग्गल नग्गल में 65 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर, करधान में 25 लाख रुपए की लागत से कम्युनिटी सेंटर, खोजकीपुर में 25 लाख रुपए की लागत से हरिजन धर्मशाला, और रामपुर सरसेहड़ी में 25 लाख रुपए की लागत से धर्मशाला का शिलान्यास अपने कर-कमलों से किया और सभी को इसकी बधाई दी।

विज ने कहा कि ‘‘किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया और उनको सबक सीख भी लेना चाहिए कि वह अपनी हरकतों से बाज आ जाएं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘यह जो ईश्वर का चक्र चल रहा है इसको कोई नहीं रोक सकता उसने जो जो काम जहां जहां निश्चित कर दिए, मानव की तो ताकत है नहीं कि उसको रोक सकें।

उन्होंने कहा कि यह धर्मशाला चुनाव से पहले ही मंजूर हो गई थी और इसके अलावा नौ धर्मशालाएं और भी चुनाव से पहले मंजूर हो गई थी, टेंडर भी हो गए थे, वर्क भी अलाट हो गए थे लेकिन कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए यह कार्य रोक दिए थे। उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते।

विज ने कहा कि ‘‘पांच धर्मशालाओं का शिलान्यास आज उनके द्वारा किया गया ह है और ऐसे ही पांच का शिलान्यास कल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सडकों का निर्माण कार्य हमने शुरू करवा दिया है और अंबाला छावनी की सड़कों, गलियों और नालियों की मरम्मत करने के लिए 20 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो चुकी है और जल्द यह कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *