अंबाला, 30 अक्टूबर। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में फैसला ऑन-द-स्पॉट करते हुए आज प्रातः एक निजी फैक्टरी के सैकड़ों श्रमिकों को राहत प्रदान की और श्रमिकों के बोनस, ओवरटाइम और वेतन की मांग को पूरा करवाया।
विज सुबह अपने टी-प्वाइंट से अपने अपने आवास पर पहुंचे तो उनकी कालोनी के बाहर एक निजी फैक्टरी के लगभग 400 श्रमिक अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए थे। विज ने तुरंत अपनी कार को रुकवाया और वह कार से उतरकर श्रमिकों के बीच पहुंच गए। सैकड़ों श्रमिक उनके पास पहुंचे और बताया कि वह अंबाला में जीटी रोड पर एक निजी फैक्टरी में काम करते हैं। उनका आरोप था कि फैक्टरी प्रबंधन द्वारा उन्हें बोनस, ओवरटाइम व वेतन नहीं दिया जा रहा।
श्रमिकों ने श्रम मंत्री को बताया कि वह काफी समय से ओवरटाइम व बोनस फैक्ट्री प्रबंधन ने उनका रोका हुआ है। उनका आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी फैक्टरी प्रबंधन उनकी बात नहीं सुन रहा है। इस पर श्रम मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही फोन मिलाते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके फोन करते ही सभी श्रमिकों को उनका वेतन, बोनस और ओवरटाइम प्रदान करने की कवायद आरंभ हो गई। जैसे ही यह फैसला हुआ तो वहां मौजूद श्रमिकों ने ‘‘अनिल विज जिंदाबाद-अनिल विज जिंदाबाद’’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
श्रम मंत्री ने कहा कि ‘‘जब तक अनिल विज बैठा है तब तक इस बात को लेकर किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा’’।