चंडीगढ़, 1 अगस्त। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 8 आईएएस और 4 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है और उन्हें सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक, प्रशिक्षण, संसदीय कार्य, सतर्कता विभाग और प्रभारी योजना समन्वय के सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है। साथ ही, उन्हें चीफ रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली भी लगाया गया है।
मनीराम शर्मा को आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा गृह विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक और विशेष सचिव तथा राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मिशन निदेशक श्री यश पाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा भूमि जोत चकबंदी एवं भू-रिकार्ड तथा विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एल.ए.ओ तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे डॉ शालीन को पर्यटन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव लगाया गया है। आमना तसनीम को कॉम्फेड का प्रबंध निदेशक और हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सचिव लगाया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री राम कुमार सिंह को अंबाला का जिला नगर आयुक्त और नगर निगम अंबाला का आयुक्त लगाया गया है। संगीता तेतरवाल को श्रम आयुक्त हरियाणा तथा श्रम विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।
नेहा सिंह को अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन नई दिल्ली लगाया गया है। स्थानांतरित एचसीएस अधिकारियों में श्री नवीन कुमार आहुजा को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला का सचिव लगाया गया है। विरेंद्र चौधरी को सहकारी चीनी मिल, शाहबाद का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
डॉ. इंद्र जीत को हरियाणा पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक लगाया गया है। राजीव प्रसाद को संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा लगाया गया है।