मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथमोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ

चंडीगढ़, 17 जुलाई। पंजाब विधानसभा स्पीकर  कुलतार सिंह संधवां ने आज जालंधर (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 मान ने मोहिंदर भगत को जालंधर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव 37,325 वोटों के भारी अंतर से जीतने के लिए बधाई दी।

नवनिर्वाचित विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

इस मौके पर पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, नरिंदर पाल सिंह सवना, कुलवंत सिंह बाजीगर, करमबीर सिंह घुम्मन, अजीत पाल सिंह कोहली, विजय सिंगला, बरिंदर गोयल, गुरप्रीत सिंह गोगी के अलावा पंजाब सरकार और पंजाब विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *