हिसार एयरपोर्ट के सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें - गुप्ताहिसार एयरपोर्ट के सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करें - गुप्ता

चंडीगढ़, 4 जुलाई। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के लिए लाइसेंस से संबंधित सभी विभाग कार्य को जल्द पूरे करें ताकि आने वाले दिनों में हिसार से उड़ान जल्द से जल्द शुरू की जा सके।

गुप्ता आज यहां हिसार एयरपोर्ट को लेकर नागरिक उड्डयन विभाग, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें),  पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग, गृह, अग्रिशमन सेवाएं व एचएसआईआईडीसी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. गुप्ता ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट के लाइसेंस हेतु सभी विभागों का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरे हों, जिससे हिसार हवाई अड्डे को जल्द ही संचालित किया जा सके।

उन्होंने इसके लिए लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट के रन-वे डिजाइन व अन्य कार्य, गृह विभाग को सुरक्षा स्टाफ व उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए तथा एचएसआईआईडीसी को भूमि उपलब्ध शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल, एडवाइजर शेखर विद्यार्थी, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक सुशील सारवान, अग्निशमन सेवाएं विभाग के निदेशक श्री मनीष चौधरी सहित तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *