नशे के खिलाफ एक्शन मोड में पंजाब पुलिस ने मारे छापेनशे के खिलाफ एक्शन मोड में पंजाब पुलिस ने मारे छापे

चंडीगढ़, 19 जून। पंजाब पुलिस ने बुधवार को लगातार चौथे दिन भी नशों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी और राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में नशों के 10-10 हॉटस्पॉट्स पर बड़े स्तर पर छापेमारी की।

यह ऑपरेशन डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर पूरे राज्य में एक ही समय 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया।

इस ऑपरेशन की निजी तौर पर निगरानी करने वाले स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस द्वारा बारीकी से आंकड़ों के विश्लेषण के बाद तैयार की गई ड्रग हॉटस्पॉट्स सूची राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सौंपी गई थी।

उन्होंने  बताया कि सीपी/ एसएसपी स्तर के अधिकारियों को कहा गया था कि वह निजी तौर पर इस बड़े आपरेशन की निगरानी करें और 10 प्रमुख ड्रग हॉटस्पॉट्स की पहचान करके अपने-अपने जिलों में नशा बिक्री वाले स्थानों या ऐसे कुछ इलाकों, जो नशा तस्करों के लिए पनाहगाह/ सुरक्षित ठिकाने बन गए हैं, का पता लगाकर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए योजना बनाएं जिससे नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।

उन्होंने कहा कि एस. पी. रैंक के अधिकारी की निगरानी में पुलिस टीमों को ऐसे संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी करने और तलाशी लेने के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और पुलिस फोर्स द्वारा खोजी कुत्तों की मदद से घरों की भी पूरी तलाशी ली गई।

शुक्ला ने बताया कि 2500 से अधिक पुलिस कर्मियों की संख्या वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने 280 ड्रग हॉटस्पॉट्स की घेराबन्दी करके तलाशी ली। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही दौरान पुलिस ने 31 एफआईआर दर्ज कीं और 43 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *