पंजाब में 7 अन्य C.B.G. Project लगाने की तैयारीपंजाब में 7 अन्य C.B.G. Project लगाने की तैयारी

चंडीगढ़, 19 जून। पंजाब को देश में स्वच्छ और ग्रीन एनर्जी के उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाने की कड़ी में इस साल के अंत तक 7 अन्य कॉम्प्रेस्ड बायोगैस (सी.बी.जी.) प्रोजेक्ट कार्यशील होने की आशा है। यह प्रोजेक्ट सालाना 4.20 लाख टन पराली का उपयोग करके प्रतिदिन 79 टन सी.बी.जी. पैदा करेंगे।

यह जानकारी प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) द्वारा राज्य में लागू किए जा रहे प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए बुलाई गई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी।

अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने 469.50 टन सीबीजी रोज़ाना की कुल सामर्थ्य वाले 38 प्रोजैक्ट अलॉट किए हैं, जिनमें फसल अवशेष- ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पराली जलाने के मामलों को रोकने के लिए किए जा रहे यत्नों में यह प्रोजेक्ट सहायक होंगे। इसके अलावा यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए आय के अतिरिक्त स्रोत पैदा करने के साथ-साथ कौशल और ग़ैर-कौशल कामगारों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में सी.बी.जी. प्रोजेक्टों के लिए भरपूर संभावनाएं हैं क्योंकि राज्य में हर साल लगभग 20 मिलियन टन धान की पराली पैदा होती है, जिसमें से लगभग 10 मिलियन टन का ही वैज्ञानिक ढंग के साथ निपटारा किया जाता है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव श्री रवि भगत ने श्री अमन अरोड़ा को बताया कि 462 टन सी. बी. जी. प्रतिदिन की कुल सामर्थ्य वाले 32 अन्य प्रोजेक्ट अलॉटमेंट प्रक्रिया अधीन हैं। इन प्रोजेक्टों में सालाना लगभग 14.04 लाख टन धान की पराली का प्रयोग होगा।

अमन अरोड़ा ने सोलर पंप योजना की स्थिति का भी जायज़ा लिया, जिसके अंतर्गत राज्य में कृषि के लिए किसानों को 20,000 नए सोलर पंप मुहैया करवाए जाने हैं। बता दें कि भूमिगत जल को बचाने के लिए डार्क ज़ोन में यह सोलर पंप उन किसानों को ही अलॉट किए जाएंगे, जिनके पास स्प्रिंकलर और ड्रिप सिंचाई प्रणाली मौजूद है। किसानों को सोलर पंपों के लिए 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने पेडा के डायरेक्टर एम.पी.सिंह को राज्य में चल रहे हरी ऊर्जा प्रोजेक्टों को तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *