पंजाब पुलिस ने राज्य भर में चलाया सर्च ऑपरेशनपंजाब पुलिस ने राज्य भर में चलाया सर्च ऑपरेशन

चंडीगढ़, 17 जून। पंजाब पुलिस ने सोमवार को सभी रेलवे स्टेशनों/ बस अड्डों और उनके आसपास विशेष घेराबन्दी और तलाशी (कासो) अभ्यान चलाया। राज्य में इस विशेष तलाशी अभ्यान का आज दूसरा दिन था।

यह अभियान डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सभी 28 पुलिस जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक ही समय चलाया गया, जिसके तहत पुलिस टीमों ने सूंघने वाले कुत्तों की सहायता के साथ रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली।

स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड आर्डर) अर्पित शुक्ला इस दौरान निजी तौर पर अभियान पर नजरें बनाए रहे। उन्होंने बताया कि सभी रेंज अफसरों, सीपी/ एसएसपी को निजी तौर पर उक्त ऑपरेशन की निगरानी करने और गजेटेड रैंक के अधिकारी की निगरानी में प्रत्येक रेलवे स्टेशन /बस अड्डों पर कम से कम दो पुलिस टीमें तैनात करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, ‘हम सभी पुलिस टीमों को सख्त हिदायत थी कि वे ऑपरेशन के दौरान हर व्यक्ति के साथ दोस्ताना ढंग और विनम्रता के साथ पेश आएं।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के अलग- अलग रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर शक्की व्यक्तियों की खोज करने के लिए राज्य भर में 2500 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 350 से अधिक पुलिस टीमें तैनात की गई थी जिससे लोगों की कम से कम दिक्कत हो। उन्होंने बताया कि राज्य के 106 रेलवे स्टेशनों और 178 बस अड्डों पर किये गए इस ऑपरेशन के दौरान 2841 व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

ज़िक्रयोग्य है कि पुलिस टीमों ने ऑपरेशन के दौरान रेलवे स्टेशनों की पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों की भी चौकिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *