मोहाली, 25 मई। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी. ने मतदान में सक्रियता से हिस्सा लेने की महत्ता और स्वस्थ जीवन शैली को उत्साहित करने सम्बन्धी जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य के साथ आज पी. सी. ए. स्टेडियम, फेज़ 10, मोहाली में करवाई गई साईकलोथौन (साईकलिंग मैराथॉन) को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस इवेंट में अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए लोगों के दरमियान जागरूकता पैदा करने की इस पहलकदमी को सफल बनाया।